जींद में नए शराब ठेके के खिलाफ निवासियों का विरोध, डिप्टी स्पीकर से की ये मांग

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 09:54 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले के अर्बन इस्टेट सेक्टर-11, सी ब्लॉक में मकान नंबर 2931 के पास खाली प्लॉट पर नया अंग्रेजी शराब का ठेका खोले जाने की योजना ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर इस ठेके को बंद करवाने की मांग की है।

निवासियों का कहना है कि इस ठेके के खुलने से महिलाओं, विद्यार्थियों और समग्र समुदाय के नैतिक जीवन पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ेंगे। पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रस्तावित ठेके के निकट एक रोडवेज बस स्टॉप भी बनने की योजना है, जहां से सुबह-सुबह कई महिलाएं अपनी ड्यूटी के लिए यात्रा करती हैं। निवासियों को आशंका है कि शराब ठेके के कारण नशे में धुत व्यक्तियों द्वारा अभद्र भाषा और व्यवहार से उनका दैनिक जीवन नारकीय बन जाएगा। स्थानीय निवासियों ने इस ठेके का पुरजोर विरोध करते हुए डिप्टी स्पीकर से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस ठेके को बंद करवाया जा सके।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे शांतिपूर्ण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। निवासियों ने अपने पत्र में लिखा, "हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि इस शराब ठेके को बंद करवाने का आदेश पारित करें, ताकि हमारे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।" अब देखना यह है कि प्रशासन और विधानसभा इस मामले में क्या कदम उठाती है। वहीं स्थानीय लोग इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static