तेज़ रफ़्तार कैंटर ने महिला को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 04:59 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 1 पर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन यहीं काम अब मुसीबत का सबब बन रहा है। आज यहां नेशनल हाईवे पार करते वक़्त एक महिला को तेज़ रफ़्तार कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार महिला बाला गांव बढ़ खालसा की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि दो महिलाएं जोकि रिश्ते में ननद और भाभी लगती थीं । सड़क पार कर रही थीं तभी एक तेज़ रफ़्तार कैंटर ने ननद को अपनी चपेट में ले लिया और जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका बाला के शव को पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। इस हादसे की जानकारी देते हुए राई थाना में तैनात एएसआई संजीव ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है। कैंटर चालाक मोके से फरार हो गया है। मामला दर्ज कर जांत की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static