सोनीपत NH-44 पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक (VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:18 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला हैं। नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी पर स्थित एक हाई एक्सटेंशन पोल पर युवक चढ़ गया। सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस के अलावा दमकल और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस मौके पर है और युवक को उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मनीष उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है और कुंडली एरिया में किराए पर रहता है। आज सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक हाईटेंशन पोल पर मनीष चढ़ गया। इसके बाद बिजली की लाइन को काट दिया गया है। वहीं मनीष की कोई मांग नहीं है।
नशे का आदी है युवक
परिजनों के मुताबिक वह नशे का आदी है और पहले भी कई घटनाएं कर चुका है, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार की है कि किसी टावर पर चढ़ गया हो और नशे के कारण वह अपना मानसिक संतुलन हो चुका है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)