पहलगाम आतंकी हमले का प्रदेशभर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पाकिस्तान को चेताया
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:52 PM (IST)

पंजाब केसरी टीम : पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर किए गए हमले में का गुस्सा अब पूरे प्रदेश में नजर आ रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकताओं ने पूरे देश भर में प्रदर्शन का ऐलान किया तो जिसमें सोनीपत, रोहतक, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी समेत की कई जगह पर जमकर विरोध किया गया।
सोनीपत में बस स्टैंड से लेकर गीता भवन चौक तक मशाल मार्च निकाला गया और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की, यह पूरा मशाल मार्च पुलिस की तैनाती में हुआ ताकि कोई भी शांति भंग ना हो सके। जिसमें उन्होनें विरोध स्वरूप पाकिस्तान का पुतला भी फूंका है।
रोहतक में प्रदर्शन
रोहतक में हुए इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने तो यहां तक का दल की प्रधानमंत्री मोदी बॉर्डर और बॉर्डर के उस पार देखें देश में हम खुद देख लेंगे। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने का समय आ गया है और भौगोलिक दृष्टि में पाकिस्तान शब्द केवल इतिहास बन कर रह जाएगा और भारत सरकार ने जो कूटनीतिज्ञ फैसले लिए हैं वह इस और पहला कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने देश में गीदड़ भावकियां दे रहा है अगर हिम्मत है तो यहां आकर बोल कर दिखाएं।
शाहाबाद में फूटा गुस्सा
शाहाबाद में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला गौ रक्षा प्रमुख महेश भगत के ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म के आधार पर जो घिनौना कार्य किया है और धर्म पूछ कर हिंदुओं की नृशंस हत्या की गई जिसे हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होनें इस बर्बरता पूर्ण व घिनौने कार्य की निंदा बताकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना गुस्सा प्रकट किया।
रेवाड़ी में किया कैंडल मार्च
रेवाड़ी के कोसली में लोगों ने आतंकवादी घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कैंडल मार्च निकाला और उन्हें नमन किया। लोगों का कहना है कि आतंकवाद फैलाने वालों की गर्दन काट देनी चाहिए। एट का जवाब पत्थर से लेना चाहिए ताकि सामने वाला फिर से इसी हिमाकत न कर पांए। उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोगों पर अब उन्हें बिल्कुल भी विश्वास नहीं रहा भारत में रहने वाले सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करें ताकि पाकिस्तान को उसकी औकात पता चल जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)