श्री ननकाना साहिब के लिए पाकिस्तान गए जत्थे से 12 हिंदुओं को लौटाया, ये रही बड़ी वजह

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 03:17 PM (IST)

डेस्क : श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान जा रहे भारतीय श्रद्धालुओं के जत्थे से 12 हिंदू श्रद्धालुओं को वाघा बॉर्डर से लौटा दिया गया। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान इमिग्रेशन अधिकारियों ने इन श्रद्धालुओं को यह कहकर प्रवेश नहीं दिया कि गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव सिख धर्म का आयोजन है, जिसमें केवल सिख ही भाग ले सकते हैं।

इन श्रद्धालुओं को कई घंटों तक वाघा बॉर्डर स्टेशन पर रोके रखने के बाद वापस भारत भेज दिया गया। हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य इकबाल सिंह खोखर ने बताया कि अटारी बॉर्डर पर फतेहाबाद जिले के मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह मेहमड़ा और चरणजीत सिंह बोड़ा को भी रोक दिया गया।

HSGMC प्रधान जगदीश सिंह झींडा के मुताबिक, कुल 92 श्रद्धालु पाकिस्तान रवाना हुए थे, जिनमें से 10 लोगों के दस्तावेज अधूरे पाए गए। बाकी जत्था ननकाना साहिब और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आगे बढ़ चुका है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static