हांसी में हादसाः 2 गाड़ियों की आपस में टकराई, 1 की मौत, 5 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 04:46 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हिसार के हांसी में 2 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। ये हादसा डाटा गांव से मोठ रोड पर हुआ। 

घटना की जानकारी देते हुए आज सुबह स्विफ्ट कार में सवार होकर राजेन्द्र अपनी पत्नी और ड्राइवर के साथ अपने साले के बच्चों की शादी में जाने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह हांसी के डाटा रोड के पास पहुंचा तो सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। राजेन्द्र की गाड़ी चला रहे ड्राइवर मनोज की मौत हो गई। इस घटना में राजेन्द्र के सिर और पैरों पर चोट आई है और राजेन्द्र की पत्नी सुनीता के सिर, पैर और हाथों में चोट आई है।

आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। इसके साथ मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static