राज्य खेल महाकुंभ: हिसार बना पुरुष कबड्डी चैंपियन, करनाल की महिलाओं ने रचा इतिहास
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:43 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : राज्य खेल महाकुंभ में हिसार की पुरुष वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। हिसार के खिलाड़ियों ने 36 के मुकाबले 40 अंक प्राप्त कर चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की। वहीं महिलाओं के मुकाबले में करनाल की महिला खिलाड़ियों ने अपनी दमदार खेल प्रतिभा और टीम भावना से सबको प्रभावित किया और जीत दर्ज कर अपने जिले का नाम रोशन किया। खेल राज्य मंत्री राजेश नगर में खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। नागर ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन काम करने का काम कर रही है।
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में महिलाओं के महा मुकाबले में करनाल की कबड्डी टीम ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी जींद की टीम को मात दी और विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। महिलाओं के कबड्डी मुकाबले में सोनीपत और हिसार की टीमों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरुष वर्ग में रोहतक और सोनीपत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। और जींद के खिलाड़ियों ने द्वतीय स्थान हासिल किया।
मैच के दौरान कबड्डी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, चुस्ती और फुर्ती का परिचय देते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। खिलाड़ियों ने आक्रामक रेड और मजबूत डिफेंस का ऐसा नजारा पेश किया, जिससे विरोधी टीम को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। इस जीत के बाद खिलाड़ियों और कोच का जोश देखने लायक था। टीम के कप्तान ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है और यह जीत लगातार मेहनत और टीमवर्क का परिणाम है।
खेल प्रेमियों और स्थानीय खेल अधिकारियों ने करनाल टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में की यह जीत जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी और आने वाले समय में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की राह दिखाएगी।