हरियाणा शहर में पैर जमा रहे है रोहिंग्या मुसलमान, बनवा चुके है आधार कार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 06:32 PM (IST)

डेस्क: रोहिंग्या मुसलमानों ने इन दिनों हरियाणा के भिवानी व आस-पास के गांवों में डेरा डाल रहे हैं। इऩ लोगों ने सरकारी भूमि पर डेरा डालकर यहां पर रहना शुरू कर दिया है। यह जांच का विषय है कि आखिर ये रोहिंग्या मुसलमान कौन से रास्ते से हरियाणा व भिवानी आ रहे हैं।

ऐसे में देश की सुरक्षा पर भी प्रशनचिन्ह लग जाता है। गौर करने की बात यह भी है कि इन लोगों की तो इन सभी के पास अपने आधार कार्ड भी। वोट की राजनीति में कई बार कुछ नेता बाहरी व्यक्तियों के आधार व राशन कार्ड बनवा देते हैं और खामियाजा देश को सुरक्षा व्यवस्था के रूप में उठाना पड़ जाता है। पुलिस पड़ताल होती है तो ये खुद को आसाम के नागरिक बताते हैं।

जानकारी के अनुसार पिपली वाली जोहड़ी एरिया में करीब 400-500 मुसलमान रह रहे हैं। इनके अलावा उक्त लोगों ने श्मशान घाट के पास रेलवे लाइन के पीछे, पालुवास, पिपली वाली जोहड़ी एरिया, तोशाम बाईपास पर भी ठिकाना बनाया हुआ है।



 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static