Corona Case: हरियाणा में तेजी से पैर पसारने लगा Corona, इस जिले से सामने आया एक ओर केस
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:14 PM (IST)

करनाल : हरियाणा में कोरोना ने दस्तक दे दी है। अब करनाल जिले से नया केस सामने आया है। प्रदेश के 4 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर और करनाल में कोरोना के मरीज मिले हैं। हरियाणा के जिन जिलों में केस आए है, वहां पर विभाग अलर्ट नजर आ रहा है। गुरुग्राम में कोरोना के 4, फरीदाबाद में 3, करनाल में 2 और यमुनागर में एक केस सामने आया है। हरियाणा में कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं।
करनाल में स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सिविल सर्जन अनु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया अभी जिले में दो एक्टिव केस समाने आए हैं। दोनों ही मरीज घर में आईसुलेशन में स्वस्थ हैं। उन्हें ज्यादा सिम्टम्स नहीं है। दोनों को खासी जुकाम के लक्षण हैं वो भी धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
वहीं डिप्टी सिविल सर्जन ने इस बार कोरोना का किस तरह का प्रभाव है, उस पर जानकारी देते हुए बताया अभी तक जो मामले समानें आ रहे हैं उनमें ओमिक्रोन का माइल्ड वेरिएंट है। टेस्ट करने के बाद पॉजिटिव केस आ रहे हैं और घर पर ही लोग ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा डरने वाली कोई बात नहीं है, केवल सावधान रहने की जरूरत है। कोविड की टेस्टिंग लगातार चल रही है, जब भी कोई सिम्टम्स वाला मरीज आता है, सरकार की तरफ से जो भी गाइड लाइन जारी है उनके टेस्ट करवाये जाते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)