गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 05:03 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हिसार में गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला मौत हो गई। घटना की सूचना मिलती ही मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महिला की पहचान करने में जुटी हुई है। बता दें ये घटना शिव कॉलोनी के पास हुई है।
जीआरपी पुलिस अधिकारी उषा शर्मा ने कहा कि ट्रेन से कटकर महिला मौत की सूचना स्टेशन मास्टर के द्वारा मिल थी। उन्होंने कहा कि स्टेशन मास्टर ने बताया कि सूर्य नगर स्थित शिव कॉलोनी में रेलवे लाइन पर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
जीआरपी पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला का चेहरा भी खराब हो गया है, जिसके चलते पहचान करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार वालों की तलाश की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)