Hansi: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने मारी रेड, 3 महिलाओं सहित 7 पकड़े
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 09:03 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी शहर में पुलिस ने देह व्यापार के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शांति निकेतन कॉलोनी के पास स्थित वेलकम लाज पर गुरुवार देर शाम पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं और 4 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। अचानक हुई रेड से लाज में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एसपी अमित यशवधन के निर्देश पर डीएसपी विनोद शंकर के नेतृत्व में की गई। डीएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लाज में अवैध तरीके से देह व्यापार चल रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर एक विशेष टीम बनाई गई और योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से पकड़े गए सभी लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार शहर के कुछ होटल और लाज में इस तरह की गतिविधियां लंबे समय से चल रही हैं। बताया जाता है कि कुछ संचालक बाहर से युवतियों को बुलाकर ग्राहकों से संपर्क करवाते थे। यहां तक कि ग्राहकों को पहले मोबाइल पर युवतियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और सौदा तय होने के बाद उन्हें बुलाया जाता था। दिल्ली और आसपास के इलाकों से भी युवतियों को बुलाए जाने की बात सामने आई है।
डीएसपी विनोद शंकर ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि हांसी में अनैतिक धंधा करने वालों को पुलिस बख्शेगी नहीं। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी और समय-समय पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहरवासियों को सुरक्षित और स्वच्छ माहौल मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)