गृह मंत्री अनिल विज और IAS अशोक खेमका पहुंचे पंचकूला डीसीपी कार्यालय,  पुलिस उपायुक्त को दी शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 04:32 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): पंचकूला सेक्टर एक स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में अचानक गृह मंत्री अनिल विज और वरिष्ट आइएएस अधिकारी अशोक खेमका पहुंचे। इस दौरान काफी देर तक वहां दोनों ने समय बिताया। दरअसल, खेमका ने पुलिस को एक शिकायत पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को दी जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए और कहा कि कहा अगर एक IAS अफसर की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होता होगा हाल?

बता दें, पिछले दिनों हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा द्वारा पंचकूला पुलिस को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें अशोक खेमका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में अभी तक पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है।

बताया जा रहा है कि एफआइआर के संबंध में अशोक खेमका अपनी बात डीसीपी के सामने रखी। साथ ही अशोक खेमका भी कोई शिकायत लेकर पहुंचे। यह शिकायत किस बारे में है अभी इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static