रादौर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, गृह मंत्री अनिल विज ने किया ध्वजारोहण

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 02:31 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर अनाज मंडी में आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण से पूर्व मंत्री ने मार्किट कमेटी परिसर में बनाए गए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर अनिल विज ने शहीदों व स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मानित किया।

अनिल विज ने कहा कि राष्ट्र भगत नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा के तहत विभिन्न धर्मों, जातियों, भाषाओं के लोगों को एक सूत्र में पिरोने के लिए महान कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश में आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगे की धूम है। हमारी खेल नीति पर सवाल उठाने वाले हुड्डा साहब को नींद में सपने आते है, जबकि हमारी सरकार में ही खिलाड़ियों को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज समारोह में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी टीम को सम्मान देने के लिए 25 लाख रुपए राशि दिए है, जिसे डिप्टी कमिश्नर अपने हिसाब से वितरित करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static