कोरोना को लेकर बोले गृह मंत्री अनिल विज, कहा- हम पूरी तरह तैयार हैं

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 12:47 PM (IST)

अंबाला (अमन) : चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए भारत ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। बात हरियाणा की करें तो हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि कोरोना की लहर फिर से आती है तो हरियाणा उससे लड़ने के लिए पूरे तरीके से तैयार है। हरियाणा की तैयारी पूरी है। 

वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कोरोना से लड़ने के प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन व दवाईयां है। उन्होंने हर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था करवा दी है। यदि केंद्र की कोई गाइडलाइन आती है तो उसका पालन प्रदेश में करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क व दो गज की दूरी का स्वंय पालन करने की जरूरत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static