केजरीवाल की बैठक में जेल से सरकार चलाने का फैसला, अनिल विज ने ली जबरदस्त चुटकी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 01:47 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा के गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की थी। जिसमें विधायकों ने कहा है कि चाहे मोदी सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दे, लेकिन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना व जेल से ही सरकार चलानी है। इस पर विज ने जमकर चुटकी ली। इसके साथ विज ने राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा व बढ़ रहे प्रदूषण पर भी प्रतिक्रिया दी।
शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के एक मंत्री तिहाड़ जेल में हैं। अब उसी मामले मे अरविन्द केजरीवाल को भी नोटिस मिला हुआ है। इसी को लेकर केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की थी। जिसमें विधायकों ने कहा है कि चाहे मोदी सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार कर ले, लेकिन मुख्यमंत्री पद से स्तीफा नहीं देना है चाहे जेल से ही सरकार चलानी पड़े। इस पर विज ने जमकर चुटकी ली। विज ने कहा कि केजरीवाल आजकल अच्छा मॉडल पेश कर रहे हैं। वे जहां जहां भी चुनाव है उन राज्यों में केजरीवाल कह रहे हैं कि वे उस राज्य में दिल्ली मॉडल पेश करेंगे। जबकि दिल्ली के चार मंत्री जेल में हैं। वहां के कितने मंत्री अंदर होंगे। क्योंकि दिल्ली का मॉडल तो यही है कि जेल के अंदर से सरकार चलाओ।
राहुल गांधी ने केदारनाथ की यात्रा की और वहां पर पूजा अर्चना भी की है। इस पर गृह मंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो कुछ लोग जनेऊ खरीद लेते हैं और जगह जगह मंदिरों में जाते हैं। उससे उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन जो लोग दिखावे के लिए जाते हैं वो ठीक नहीं लगता।
दिल्ली व दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा में बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कई जगह स्कूलों मे छुट्टी भी कर दी गई है। आगे दीवाली का त्यौहार भी है, जिसमें भी लोग आतिशबाजी करते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ जाता है। इस पर विज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या है। इस पर सभी को मिलजुल कर काम करना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की राजनीती नहीं करनी चाहिए। इस प्रदूषण से लोगों को मुक्ति दिलाने की दिशा में काम करना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)