किसानों के दिल्ली कूच पर गृहसचिव सुमिता मिश्रा का बयान, बोली-दिल्ली की ओर से नहीं दी गई परमिशन
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 07:30 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : किसान संगठनों की ओर से 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किए जाने के बाद जहां एक बार फिर से हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, अब हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने किसानों के कूच को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गृह सचिव ने किसानों के दिल्ली कूच को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए उनसे अपील की कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कमेटी बनाई हुई है। इसलिए किसान भाई भी कमेटी के समक्ष अपनी बात रखें। किसानों की बात सुनने के बाद कमेटी की ओर से तैयार की जाने वाली रिपोर्ट पर आगे की नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बातचीत के जरिए हर समस्या सुलझाई जा सकती है। किसानों के दिल्ली जाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली की ओर से कोई परमिशन नहीं दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)