प्यार के चक्कर में देहरादून से पानीपत पहुंचा युवक, युवती ने चली ऐसी चाल... खतरे में आ गई जान

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 08:14 AM (IST)

पानीपत: पानीपत के गांव सिवाह के पास स्थित निजी होटल से देहरादून के सिंचाई विभाग के ठेकेदार का अपहरण उसके साथ होटल में आई लड़की ने ही कराया था। गिरोह के सरगना के कहने पर  लड़की ने पहले ठेकेदार को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे पानीपत बुलाकर उसका व उसके चालक का अपने छह- सात साथियों से अपहरण करवा दिया था। गिरोह ने ठेकेदार के पिता को कॉल कर 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। आरोपी ठेकेदार को उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर इधर से उधर घूमते रहे और उसके साथ मारपीट करते रहे। 
 
सीआईए टू ने ठेकेदार के मोबाइल की लोकेशन से इन्हें ट्रेस किया और गांव मुनक के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठेकेदार को इनके चंगुल से बचाया। आरोपियों की पहचान बल्ला गांव निवासी रोहित, मोहित शिवांश व रौनक के रूप में हुई। सीआईए ने दो आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। दो आरोपी रौनक व मोहित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मुख्य साजिशकर्ता अब तक फरार है। उसकी और युवकी की गिरफ्तारी के लिए सीआईए टू की टीम छापामारी कर रही है।

डीएसपी सतीश वत्स ने लघु सचिवालय स्थित पुलिस सभागार में पूरे मामले पटाक्षेप करते हुए बताया कि बताया कि मंगलवार शाम को डॉयल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी की सिवाह जीटी रोड स्थित एक होटल में आए युवक व युवती का चार पांच युवकों ने अपहरण कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। सीआईए की टीमों को सक्रिय कर दिया था। पुलिस ने होटल में आए युवक व युवती का आधार कार्ड जांचा तो युवक देहरादून निवासी मनीष व युवती झज्जर की मिली।

पुलिस ने मनीष के घर संपर्क किया तो परिजनों ने बताया कि मनीष के मोबाइल से उनके पास कॉल आ रही थी। उसका अपहरण कर लिया गया है। उनसे 20 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। पुलिस ने मनीष के मोबाइल को ट्रेसिंग पर लगाया था। उसकी लोकेशन मुनक गांव की आ रह थी। सीआईए टू की टीम लोकेश पर पहुंची। वहां एक काल रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी दिखाई दी। सीआईए ने गाड़ी को घेर लिया। यहां से यहां युवकों को पकड़ा गया। गाड़ी से मनीष व उसके चालक कुर्बान को बरामद किया गया। दोनों को बुरी तरह से पीटा गया था। 
  
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static