आम बजट में कर्ज माफी और MSP का जिक्र नहीं होने से भड़के हुड्डा, केंद्र को बताया गरीब विरोधी

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 09:04 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पेश किए गए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा, इनकम टैक्स में दी गई राहत का भले ही स्वागत कर दिया। लेकिन इस बजट को किसान विरोधी व केवल चंद लोगों के लिए बताया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में जाट कॉलेज में आयोजित चौधरी छोटू राम की जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इनकम टैक्स में जो राहत दी गई है वह उसका स्वागत करते हैं। लेकिन 12 लाख रूपये की आमदनी वालों की कितनी संख्या है। इस बजट में गरीब आदमी के लिए कुछ भी नहीं रखा गया है। अन्य टैक्सों में भी राहत दी जानी चाहिए थी और जीएसटी को भी काम किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। निवेश को लेकर भी बजट में कोई जिक्र नहीं है। यह बजट बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाला बजट है और इसमें महंगाई को कम करने के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। 

किसानों की कोई बात नहीं की- हुड्डा

उन्होनें कहा, किसानों के लिए भी इस बजट में ना तो कर्ज माफी की बात हुई और ना ही फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी का कोई जिक्र आया है। पूरे बजट में हरियाणा के नाम तक का जिक्र नहीं हुआ, हरियाणा प्रदेश को बजट में कुछ नहीं दिया गया। बजट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की बजट आने के बाद सेंसेक्स में तेजी से गिरावट आई। जिससे यह तय होता है कि यह बजट आम जनता के लिए नहीं कुछ चंद लोगों के लिए बनाया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static