हिमांशी नरवाल को ट्रोल करने वालों पर फूटा हुड्डा गुस्सा, सीएम सैनी से की ये मांग

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 09:15 PM (IST)

डेस्क टीम : पहलगाम आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। जिस पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐसे लोगों पर सीएम सैनी से कार्रवाई की मांग की है। भूपेंद्र हुड्डा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होनें लिखा कि "पहलगाम आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल को इंटरनेट पर उपद्रवी ट्रोल अपनी नफरत का शिकार बना रहे हैं। शांति और भाईचारे की बात करने मात्र से उनपर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।" 

"बड़े दुख की बात है कि सरकार और महिला आयोग इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। हिमांशी हरियाणा की बेटी है, मुख्यमंत्री @Nayab SainiBJP जी को तुरंत इसका संज्ञान लेकर इन असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिये। "

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static