सीएम सिटी व मनोहर लाल के गढ़ में हुड्डा की दिखी सियासी ''धमक'', पंजाबी सम्मेलन में शामिल हो कर बढ़ाई भाजपा की टेंशन
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 10:03 PM (IST)
करनालः हरियाणा में विधानसभा चुनाव घोषणा के सभी दलों के राजनीतिक सूरमा एक्टिव हो गए हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा करनाल में आयोजित पंजाबी सम्मेलन में पहुंचे, जहां उनके साथ राज बब्बर और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे। इस पंजाबी सम्मेलन में हुड्डा का शामिल होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल चर्चा है कि भूपेंद्र हुड्डा इस सम्मेलन के जरिए पंजाबी वोटों में सेंध लगाने कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि करनाल में पंजाबी वोटों की संख्या अधिक है। इसे पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का गढ़ कहा जाता है। 9.5 वर्ष करनाल सिटी की सीट से विधायक रहने के बाद अब मनोहर लाल करनाल लोकसभा से सांसद हैं। करनाल विधानसभा सीट से उनके इस्तीफे के बाद अब मुख्यमंत्री नायब सैनी उसी सीट से विधानसभा पहुंचे हैं। नायब सैनी मनोहर लाल के करीबी माने जाते हैं। बता दें कि मनोहर लाल खट्टर भी पंजाबी समाज से ही आते हैं।
वहीं सम्मेलन में हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाबी समाज ने बहुत मेहनत की है। इनका हरियाणा के विकास में काफी योगदान है। उनके वेलफेयर के लिए बोर्ड बनाया जाएगा, उनका हर जगह मान सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के थोथे नारे हैं। सत्ताधारी भाजपा निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि अक्टूबर 4, बीजेपी हरियाणा से बाहर। वहीं बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को बर्बाद करके रखा है।
जो प्रदेश कभी हर मामले में नंबर वन हुआ करता था आज उसे महंगाई में, बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस को भर्ती रोकों गैंग की संज्ञा देने पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि ये जिम्मेवारी उनकी थी, ये बहाने बाजी नहीं चलेगी। ये हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कच्ची नौकरी दे रहे हैं, युवाओं के साथ मजाक हो रहा है। दो लाख पक्की नौकरी खाली हैं, हमारी सरकार आएगी तो 1 लाख नौकरी पहले साल देंगे, फिर उसके बाद हर साल 50 हजार नौकरी देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)