गोहाना में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 07:53 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। गोहाना-जींद हाइवे बाइपास के पास बाइक व टैंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे की पूरी वीडियो पास की दुकान के बहार लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक शुभम व आशिष दोस्त थे और एक ही गांव जागसी के रहने वाले थे। वहीं आरोपी चालक टैंपो मौके पर छोड़कर 

इस घटना की सूचना मिलते ही गोहाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों की उम्र करीब 17-18 साल थी। इस हादसे से परिवार व ग्रामीणों में मातम का माहौल है। 

PunjabKesari

इकलौता पिता था शुभम

ग्रामीणों ने बताया आशीष व शुभम गांव एक ही गांव के रहने वाले दोनों दोस्त थे। शनिवार दोपहर को बाइक पर किसी काम से गोहाना आ रहे थे। गोहाना जींद-रोड़ पर बाइपास के नजदीक BDPO कार्यालय के पास जा रहे थे, वहीं सामने से आ रहे टैंपो से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आशीष गांव में जरनल स्टोर चलाता था। दोनों ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। मृतक शुभम परिवार का इकलौता बेटा था। वहीं पुलिस ने टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static