झज्जर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:44 PM (IST)
झज्जर (दिनेश कुमार) : झज्जर जिले के गांव रईया के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार परिवार दिल्ली के उत्तम नगर से महेंद्रगढ़ जिले के गांव झगडोली में रिश्तेदार की मौत पर शोक व्यक्त करके दिल्ली लौट रहा था। गांव रईसा के पास संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से झज्जर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)