अस्पताल का बड़ा कारनामा: रसोली के साथ महिला का गर्भाश्य भी निकाल दिया, कोर्ट ने ठोका भारी जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 05:20 PM (IST)

यमुनानगर : उपभोक्ता फोरम ने चिकित्सा लापरवाही के एक मामले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित सिटी अस्पताल पर सख्त कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड लगाया है। फोरम ने अस्पताल को मरीज को मानसिक प्रताड़ना के लिए 11 हजार रुपये तथा इलाज पर आए 3 लाख रुपये लौटाने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह मामला मॉडल टाउन करेहड़ा की मोनिया का है। पीड़ित मोनिया की याचिका के अनुसार, उन्हें लंबे समय से पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। कई जांचों और डॉक्टरों की सलाह के बाद उनके पेट में रसोली होने की पुष्टि हुई। जनवरी 2023 में वह इलाज के लिए अपने पति के साथ सिटी अस्पताल पहुंचीं, जहां कई टेस्ट और अल्ट्रासाउंड किए गए। अप्रैल से मई 2023 तक लगातार उपचार के बाद अस्पताल ने सर्जरी की, जिसमें करीब 80 हजार रुपये खर्च हुए।

रसोली के साथ गर्भाश्य भी निकाल दिया

सर्जरी के बाद मोनिया को तकलीफ कम होने के बजाए ज्यादा होने लगीं। दोबारा जांच कराई तो पता चला कि रसोली के साथ उनका गर्भाशय भी निकाल दिया गया था। गर्भाश्य निकालने की न तो उन्हें जानकारी दी गई और न ही कोई सहमति ली गई। इस मामले में जब अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा तो उन्होनें रिकॉर्ड नहीं दिखा और उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया। 

फोरम ने दिए मुआवजे के निर्देश

इसके बाद मोनिया का यह मामला उपभोक्ता फोरम में पहुंचा। फोरम ने अस्पताल की ओर से गंभीर लापरवाही मानते हुए मरीज को मुआवजा देने का निर्देश दिया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static