महेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में होटल संचालक की मौत, दो घायल...दो बच्चों का पिता था मृतक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 04:06 PM (IST)
महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर में होटल मालिक की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर और एक अन्य युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान 34 वर्षीय हरीश के रूप में हुई है।
हादसे की जानकारी देते हुए व्यापार मण्डल के प्रधान सुरेन्द्र बंटी ने बताया कि महेंद्रगढ़ निवासी हरीश ने होटल कर रखा था। बीती रात ड्राइवर, हरीश व वंश नामक युवक को लेकर जाट पाली स्थित क्लासिक होटल से महेंद्रगढ़ लौट रहा थे। राव तुलाराम चौक के पास एक तेज गति से चल रही पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना इंडिकेटर दिए अचानक कुराहवटा गांव की ओर मुड़ गई।
जिस कारण उनकी कार टकरा गई। हादसे में होटल मालिक हरीश को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक हरीश के दो बच्चे थे।
वहीं, वंश को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार चालक अमित को भी मामूली चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक हरीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले कीआगामी कार्यवाही में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)