पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 04:25 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गुड़गांव पुलिस का बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। घंटों जांच के बाद पुलिस को कुछ नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं, पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है जिसके कारण कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, आज ईमेल के जरिए गुड़गांव के एक नामी होटल की पांच ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस ईमेल की सूचना होटल प्रबंधन की तरफ से गुड़गांव पुलिस को दी गई। पुलिस की मानें तो सूचना मिलते ही पुलिस को अलर्ट करते हुए जांच शुरू कर दी गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ईमेल किसके द्वारा और कहां से किया गया। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।