HPSC Result: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में केवल 151 उम्मीदवार पास, 75% सीटें खाली, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 08:28 PM (IST)
पंचकूला : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में इंग्लिश विषय का परिणाम घोषित कर दिया है। चिंताजनक बात यह है कि परीक्षा में शामिल लगभग 2200 उम्मीदवारों में से केवल 151 ही न्यूनतम 35% अंक हासिल कर पाए। परिणामस्वरूप 613 पदों में से करीब 75 प्रतिशत सीटें खाली रह जाने की स्थिति बन गई है।
भर्ती प्रक्रिया के तहत इंग्लिश विषय के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट आयोजित किया गया था। तय मानकों के अनुसार उम्मीदवारों को 35% अंक अनिवार्य रूप से प्राप्त करने थे, लेकिन बहुत कम अभ्यर्थी इस मानक पर खरे उतरे। बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने से चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने कहा कि हरियाणा के कई युवा नेट-जेआरएफ, गोल्ड मेडलिस्ट और देशभर में पढ़ाई-नौकरी कर रहे प्रतिभाशाली छात्र हैं, फिर भी वे 35% अंक तक नहीं ला पा रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा पैटर्न में खामियां हैं और यह स्थानीय प्रतिभाओं के साथ अन्याय कर रहा है। श्वेता ढुल ने मांग की कि सरकार परीक्षा प्रणाली की समीक्षा कर उसमें तत्काल सुधार करे, ताकि योग्य उम्मीदवार सिस्टम की खामियों की वजह से बाहर न हों।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)