निर्माण कार्य की देरी को लेकर हाईकोर्ट में hsvp ने दाखिल नहीं किया जवाब, अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पिंजौर अर्बन कांप्लेक्स में आमजन की सहूलियत एवम एक ही छत के अधीन सभी कार्यालयों को लाने के उद्देश्य से प्रस्तावित मिनी सचिवालय,और आमजन की ही सहूलियत के लिए प्रस्तावित ज्यूडिशियल कांप्लेक्स का निर्माण कार्य प्रशासनिक एवं शासनिक अनदेखी के चलते लटकने और बिना किसी कारण के देरी को लेकर शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के संज्ञान में सारा मामला जनहित याचिका नंबर  61/2023 दायर करके लाया था जिसपर माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश जीएस संधावलिया एवं न्यायधीश लपिता बनर्जी की खंडपीठ ने 13 मार्च को मामले में सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया था और 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया था,हालांकि एचएसवीपी ने अब तक जवाब दाखिल नहीं किया है जिसको लेकर माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश की खंडपीठ ने एचएसवीपी पर 5 हजार रुपए  की कंडीशनल कोस्ट लगाते हुए मामले की सुनवाई 14 अगस्त 2024 निश्चित की है।विजय बंसल की ओर से दीपांशु बंसल एडवोकेट,सजल बंसल एडवोकेट ने माननीय हाईकोर्ट के समक्ष पक्ष रखा है।

इससे पूर्व 25 मार्च को निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कर टाइम बाउंड समय अवधि में पूरा करने के लिए शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने मुख्य सचिव हरियाणा सरकार,हरियाणा लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव,कार्यकारी अभियंता,एसडीओ एवम अतिरिक्त मुख्य सचिव होम्स जेल क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन एवम एडमिंस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस विभाग हरियाणा,जिला उपायुक्त पंचकूला आदि को दीपांशु बंसल एडवोकेट के मार्फत लीगल नोटिस भेजा था जिसके बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर अब विजय बंसल ने जनहित याचिका दायर की है।

विजय बंसल की हाईकोर्ट के समक्ष उनके वकीलों ने मुख्य न्यायधीश की खंडपीठ को बताया कि ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स कालका अभी मार्किट कमेटी पंचकूला के सब यार्ड कालका के कार्यालय में कार्यत है,जबकि अधिवक्ताओं एवम आमजन के लिए कोई स्थाई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जिसके चलते अधिवक्ताओं एवम आमजन को परेशानियों का सामना करना पढ़ता है। आलम यह है कि जगह के अभाव के चलते ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स का कार्य भी प्रभावित होता हैं जिसके चलते स्थानीय वकील भी निरंतर स्थाई ज्यूडिशियल कांप्लेक्स के निर्माण के लिए मांग करते आ रह है।2013 में अस्थाई रूप से ही कालका मंडी में कोर्ट चल रही है,जहां पर्याप्त सुविधाए नही है।प्रमुख रूप से कालका में अस्थाई रूप से कार्यत न्यायिक परिसर में न तो लॉयर्स चैंबर्स है,और न ही लिटिगेंट हाल है,न ही बार रूम और न ही लाइब्रेरी है,यहां तक की प्रॉपर पार्किंग की जगह भी नहीं है।

आरटीआई में प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्यूडिशियल कांप्लेक्स कालका के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पिंजौर अर्बन कॉम्पलेक्स सेक्टर 28 में 3.72 एकड़ जमीन का आवंटन किया हुआ है,जिसके लिए 13 करोड़ 31 लाख 73 हजार की राशि भी मंजूर हो गई है और भूमि का स्थानांतरण भी एचएसवीपी से निशानदेही करवाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव होम्स जेल क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन एवम एडमिंस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस विभाग हरियाणा के पास हो गया है जिसके लिए 16 दिसंबर 2021 को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने टेक ओवर किया है,इसके साथ ही एक निर्माण कंपनी को टेंडर भी अलाट कर दिया गया था जिसमे निर्माण कार्य को 13 सितंबर 2020 से 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य था जोकि मात्र विभाग द्वारा प्रोसीड विद वर्क का पत्र जारी ना होने के चलते शुरू नहीं हो सका।

इसी प्रकार से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पिंजौर अर्बन कॉम्पलेक्स सेक्टर 28 में मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य भी शुरू नही हो सका,जहां लोक निर्माण विभाग ने आरटीआई में जानकारी देते हुए बताया है कि कुल 3.69 एकड़ भूमि का आवंटन एचएसवीएपी द्वारा किया गया है और ड्राइंग भी बनाई गई है।हालांकि लोक निर्माण विभाग के पास प्रशासनिक स्वीकृति,कब निर्माण कार्य शुरू किया जाना है,किस निर्माण कंपनी को कितनी राशि के साथ टेंडर दिया गया है इसका रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static