HTET Exam 2025: आज जारी होगी HTET परीक्षा की आंसर की, 3 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे परीक्षार्थी

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 02:30 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा आज सुबह की पाली में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक आयोजित करवाई गई। इस दौरान लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा में प्रदेश के 673 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा दी। वीरवार सुबह को टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा में दो लाख एक हजार 518 परीक्षार्थियों में से एक लाख 60 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसके अलावा सांयकालीन पारी में आयोजित लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 82 हजार 915 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन शर्मा व सचिव डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि वीरवार को सांयकालीन पारी की परीक्षा साढ़े 5 बजे समाप्त होने के बाद अध्यापक पात्रता परीक्षा परीक्षा की (Answer Key) जारी कर दी जाएगी, जिससे कि विद्यार्थी अपने उत्तरों का मिलान कर पाएंगे।

अध्यापक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज एचटेट लेवल-2 की टीजीटी तथा एचटेट लेवल-1 पीरआरटी की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। प्रश्र पत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला ट्रेजरी से परीक्षा केंद्रों तक ले जाया गया। इस प्रक्रिया में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्र पहुंचाने के लिए बोर्ड का एक प्रतिनिधि, उपायुक्त कार्यालय से एक अधिकारी व दो पुलिसकर्मियों की टीम के साथ प्रश्र पत्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। परीक्षाओं की समाप्ति के बाद यही टीम उन्ही सुरक्षा कर्मियों के साथ इन प्रश्र पत्रों को जिला ट्रेजरी में जमा करवाकर वहां से इनको पुलिस एसकोर्ट के साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के स्ट्रांग रूम में पहुंचाने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि इस सारी प्रक्रिया के दौरान ओएमआर शीट को अलग-अलग तीन विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से स्कैन कर जांचा जाएगा। उनका आपस में मिलान करने के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

बोर्ड सचिव डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा में आंस्वर की परीक्षाओं की समाप्ति के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर डाली जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को कोई त्रुटि नजर आती है तो वह एक अगस्त से तीन अगस्त तक इनकी जांच कर ले, जिसके बाद तीन अगस्त को सांय 5 बजे तक अपना ऐतराज बोर्ड को दर्ज करवा दे। प्रति प्रश्र पर  एक हजार रूपये की फीस भी बोर्ड ने इसके लिए निर्धारित भी की है। उन्होंने बताया कि लगभग तीन सप्ताह में यह सारी प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वही परीक्षार्थी सुरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज बारिश के बीच उन्होंने यह परीक्षा दी है। सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश थी, लेकिन उनकी अच्छी तैयारी थी तथा वे परीक्षा देने पहुंचे है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static