HTET EXAM : आवेदन करने की आज है अंतिम तिथि , अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन
punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 11:56 AM (IST)
भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि चार जनवरी (रविवार) है। शनिवार तक प्रदेशभर से एचटेट के लिए लगभग डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वहीं, अभ्यर्थियों ने बोर्ड से अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू की थी। इस बार आवेदकों को आवेदन करने के लिए केवल 10 दिन ही उपलब्ध कराए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि चार जनवरी निर्धारित की गई है जबकि
एचटेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि चार जनवरी तक है। परीक्षा के लिए अभी तक लगभग डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। सरकार से आदेश मिलने और अभ्यर्थियों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। डॉ. पवन कुमार, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को चार और पांच जनवरी का समय दिया गया है। पिछली बार एचटेट के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक आवेदन हुए थे। 2026 में दो बार 17 व 18 जनवरी को और फिर नवंबर में एचटेट कराई जाएगी।