HTET Result: तो इस कारण लेट हुआ रिजल्ट, HBSE चेयरमैन ने बताई वजह....
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:31 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का परिणाम 12 अक्तूबर को घोषित हो सकता है। कुछ परीक्षार्थियों की बाँयोमीट्रिक जांच होना बाकी है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 12 अक्तूबर को परीक्षा परिणाम घोषित करने की संभावित तिथि तय की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल बोर्ड सिक्योरिटी ऑडिट कर रहा है।
इसमें देखा जा रहा है कि एचटेट में सभी एजेंसियों ने सही ढंग से काम किया है या नहीं। इसके बाद ही संबंधित एजेंसियों को भुगतान सुनिश्चित होगा। इस बार एचटेट में सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थी को 150 में से 90 अंक लाना अनिवार्य हैं। अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 82 अंक आवश्यक हैं। एचटेट 30 और 31 जुलाई को हुई थी।