पानीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर फसने की वजह से जिंदा जला युवक
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 10:01 PM (IST)

पानीपत : पानीपत में पुराना औद्योगिक थाना एरिया में फैक्ट्री में में आग लग गई। जिसमें फैक्ट्री में मालिक के ड्राइवर की अंदर फसने की वजह से मौत हो गई। फैक्ट्री में आग इतनी भयंकर लगी थी कि वहां काम कर रही लेबर ने मुश्किल से जान बचाई। मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को औद्योगिक थाना एरिया के रिफाइनरी रोड पर एक कॉटन वेस्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। वहां काम कर रही लेबर ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस आग में फैक्ट्री में मालिक के ड्राइवर का अंदर ही फस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दमकल टीम आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। वहीं आग में कई मशीन व सामान जलकर नष्ट हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)