जुलाना में किरयाणा की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 02:22 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : कस्बे की पुरानी अनाजमंडी में पुलिस चौकी के पास किरयाणा की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की सहायता से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।
किरयाना स्टोर के मालिक विनय कुमार ने बताया कि रात को करीब ढाई बजे आसपास के दुकानदारों का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लगा गई है। उसने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)