Bahadurgarh में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 12:45 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : बहादुरगढ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की कनक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण तो स्पष्ठ नहीं हो पाया है लेकिन आग में फैक्ट्री का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। फैक्ट्री का एक शेड भी आग की चपेट और तपिश में धराशाई हो गया है। आग सुबह करीबन सवा 8 बजे के आसपास लगी। उस समय फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों का आना शुरू ही हुआ था। 

आग लगने के बाद सभी श्रमिक बाहर निकल आये और फैक्ट्री से काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ के ड्रम निकालने में कामयाब भी रहे। फैक्ट्री में जूता उत्पाद बनाए जाते हैं, जिसमें काफी कैमिकल इस्तेमाल होता है। जिसके कारण आग काफी भड़क गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। आग बुझाने के लिए झज्जर और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। 

आग लगने का कारण अभी बताया नहींः दमकल अधिकारी

फायर ब्रिगेड के अधिकारी रविन्द्र का कहना है कि आग लगने का कारण अभी बताया नही गया है लेकिन आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। कनक प्लास्टिक एम आई ई पार्ट वन के 386 प्लाट नंबर की फैक्ट्री है जो फायर स्टेशन और एम आई ई के पावर हाउस के नजदीक है। ऐसे में आग बुझाने का काम समय रहते शुरू हो गया लेकिन आग इतनी भीषण है कि आग अभी तक नही बुझ पाई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static