सदन में विपक्ष का हंगामा, मार्शल बुलाकर बाहर निकाले गए कांग्रेसी नेता

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 03:06 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी): हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही काफी हंगामेदार रहा। कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी अौर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी विपक्ष नेताअोें ने सदन में हंगामा किया। जिसके बाद सदन में मार्शल बुलाकर कांग्रेसी नेताअों को बाहर निकाला गया। सदन में पंचकूला हिंसा में मारे गए 40 निर्दोष लोगों के लिए शोक व्यक्त को लेकर हंगामा किया गया। उल्लेखनीय है कि राम रहीम के 15 अगस्त को रेप केस में दोषी करार होते ही पंचकूला में डेरा प्रेमियों ने काफी तोड़फोड़ अौर आगजनी की थी। जिसमें करीब 40 लोगं की मौत अौर सैंकड़ों लोग घायल हुए थे।

वहीं सदन में दादुपुर नलवी नहर का मुद्दा भी उठाया। जिस पर विपक्ष ने सदन में जबरदस्त हंगामा किया। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कहा था कि यमुनानगर से कुरुक्षेत्र के बीच दादूपुर नलवी नहर के लिए अधीग्रहीत जमीन को डी-नोटिफाई किया जाए। कैबिनेट ने इन नहर के लिए ली गई जमीन का अधिग्रहण रद्द कर दिया है अौर किसानों को उनकी जमीन वापस की जाएगी। अपनी जमीन वापस लेने के लिए किसानों को पहले ली गई मुआवजे की राशि और उस पर 15 प्रतिशत ब्याज की रकम लौटानी पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static