रोहतक में शॉर्ट सर्किट से गर्ल पीजी में लगी आग, 65 लड़कियों को फायर बिग्रेड ने सुरक्षित निकाला बाहर

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 10:28 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): पावर हाउस चौक के पास तिकोना पार्क के नजदीक एक गर्ल पीजी में देर शाम आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के समय 65 लड़कियों पीजी में थी। जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। हालांकि ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई बाइक जलकर खाक हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही की कोई भी हताहत नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

PunjabKesari

पावर  हाउस तिकोना पार्क के पास ज्योति गर्ल पीजी स्थित है। जिसमें लगभग 60 से 65 लड़कियां रह रहीं थी। देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी वजह से आग भड़क गई। अनान फानन में पुलिस व फायर ब्रिगेड के पास फोन किया गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी लड़कियों को बाहर निकाल लिया और कोई भी हताहत नहीं हुआ।

ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कुछ बाइक इस आग की चपेट में आ गईं और जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंचे डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की वे जांच कर रहे है। कि इसमे किसी प्रकार की कोई लापरवाही है या फिर यह एक हादसा हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static