बहन के सामने दोस्त के साथी द्वारा थप्पड़ मारने से था आहत​​​​​​​, युवक ने दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 07:50 AM (IST)

पानीपत: थाना तहसील कैंप के अंतर्गत विजय नगर निवासी एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। बताया गया है कि मृतक पारिस उर्फ बंटी को उसके दोस्त के साथी ने उसकी बहन के सामने ही थप्पड़ मार दिया था जिससे आहत होकर उसने फंदा लगा लिया। मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने बहन की शिकायत पर दोस्त के साथी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

थाना तहसील कैंप में दी शिकायत में आशू निवासी वधावा राम कालोनी ने बताया कि उसका छोटा भाई पारिस उर्फ बंटी अविवाहित है। 1 अक्तूबर को वह और पारिस विजय नगर पानीपत में गए हुए थे। शाम के समय वे दोनों पैदल अपने घर आ रहे थे तो गली में दीपक और उसके 2 साथी बाइक पर आए और दीपक के दोस्त ने उसके भाई को थप्पड़ मारा, जिससे उसके भाई का फोन भी गिर गया। उसके बाद वे तीनों बाइक पर वहां से चले गए।

फिर वे अपने घर आ गए। रात को घर में सभी खाना खाकर सो गए। करीब 1 बजे उसकी आंख खुल गई और उसने चाय बनाई। उसके भाई पारिस ने भी चाय मांगी लेकिन उसने चाय नहीं दी। इसके बाद वह चाय पीकर सो गई। करीब 3 बजे वह दोबारा उठी तो देखा कि पारिस खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल में चुन्नी से फंदा लिए हुए था। उसने चुन्नी खोलकर उसको हिला-डुलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके भाई ने दीपक के दोस्त से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static