(VIDEO) CM के कार्यक्रम के बाहर पति-पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 06:05 PM (IST)

 

हिसार (विनोद सैनी): हिसार में चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्लाय के गेट नबर चार के सामने एक पीड़ित परिवार के व्यक्ति सुनील ने तेल डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया। परंतु पुलिस कर्मचारियों ने तेल गिरने रोक लिया और पुलिस कर्मचारी कस्टडी में ले गए। हिसार की हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में हरियाणा के सीएम के चार कार्यक्रम में थे। 

तेल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास

सीएम नायब सैनी एचएयू कार्यक्रम में पहुचे हुए। बाद में पीडित परिवार ने सीएम से मुलाकात की करनी चाहिए थी। परंतु मिलने नहीं दिया गया था। सुनील ने तेल छिड़ककर आत्मदाह करने के प्रयास किया था। परंतु पुलिस ने रोक लिया था। वहीं, सीएम ने नायब सिंह सैनी ने पुलिस अधिकारियों को जांच करके पूरी कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

आजाद नगर के पीड़ित परिवार के मुखिया सुनील ने हिसार के एचएयू स्थित में सीएम नायब सिंह को बताया कि उसकी बेटी पिछले कई दिनों से लापता है। इसको लेकर पुलिस ने अभी तक सुनवाई नहीं की। वहीं, जांच अधिकारी ने उनके मामले में लापरवाही की है। सुनील ने सीएम को बताया कि कि वे धरने पर भी बैठे थे। परंतु उसकी लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है और बेटी की तलाश की जानी चाहिए। सीएम सैनी ने इस मामले में गंभीर से लेते पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दिए है जो भी इस मामले में महिला जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। 

सीएम नायब सैनी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि पीडित सुनील ने बताया कि वे एचएयू गेट नंबर चार के पास से अंदर जाकर सीएम से मिलना चाहते थे। परंतु उसे नहीं जाने दिया था। बाद में तेल की घटना के बाद पुलिस ने अंदर बुला लिया है और सीएम से मुलाकात करवाई। सुनील ने कहा कि वह सीएम नायब से मिल कर सतुंष्ट है। उन्होंने उनकी पूरी बात सुनी है और महिला जांच अधिकारी के खिलाफ सखत कार्रवाई करने के आदेश है।

 मालूम हो कि सुनील की लड़की कई दिनों से लापता है और आजाद नगर थान में मुकदमा दर्ज है। सुनील अपने बच्चों के साथ हिसार के लघु सचिवालय में धरने पर बैठ गया है। परंतु एसडीएम के आश्वासन के बाद सुनील परिवार से सहित धरने से उठ गया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static