हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 11:42 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी शहर की मुल्तान कॉलोनी में आज सुबह दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा बैटरी से चलने वाली स्कूटी की बैटरी फटने के कारण हुआ, जिससे घर में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अनाज मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुल्तान कॉलोनी निवासी नरेश (उम्र करीब 40 वर्ष) ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वीरवार सुबह करीब 5:30 बजे वह घर में चार्ज लगी स्कूटी का प्लग निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक बैटरी में तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आग पूरे घर में फैल गई। इस हादसे में नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका करीब 12 वर्षीय बेटा साहिल, 15 वर्षीय बेटी वंदना और 35 वर्षीय पत्नी ज्योति गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

गनीमत यह रही कि घर में रखे दो भरे हुए गैस सिलेंडरों में से एक आग की चपेट में आ गया, लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ से दोनों सिलेंडरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था।वहीं स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए आग बुझाने में मदद की और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और बैटरी विस्फोट के कारणों की गहराई से पड़ताल की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static