Hydrogen Train: जींद से भंभेवा के बीच हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल, लोगों से ट्रैक से दूर रहने की अपील

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 03:39 PM (IST)

जींद : जींद जिले से भंभेवा के बीच पहली बार हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा। हाइड्रोजन प्लांट के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ पूरे परीक्षण की निगरानी करेंगे। हाईड्रोजन ट्रेन को सुरक्षा पहरे में रखा गया है।

ट्रैक से दूर रहे लोग

बताया जा रहा है कि ट्रेन पहले ट्रायल में जींद से चल कर जींद सिटी, पांडु पिंडरा आदि स्टेशन से होते हुए सोनीपत रेलवे लाइन पर गांव भंभेवा के रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। इस ऐतिहासिक ट्रायल के लिए हाइड्रोजन ट्रेन के इंजन में विशेष रूप से बाहर से मंगवाई गई हाइड्रोजन गैस रिफिल की गई है। यह ट्रेन डीजल या बिजली से नहीं बल्कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक से संचालित होगी, जिसमें केवल पानी और भाप का उत्सर्जन होता है। इससे प्रदूषण नहीं होगा। वहीं रेलवे प्रशासन ने ट्रायल के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक और आसपास के इलाकों से दूर रहें और किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधि से बचें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static