मैं लूजर हूं, सॉरी, मैं फेल हो गई...नोट में लिखकर युवती ने किया सुसाइड, परिजनों ने की न्याय की मांग
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 07:42 PM (IST)
नरवाना (गुलशन चावला) : सीआईए पुलिस ने शनिवार को नरवाना के नहर में मिले छात्रा सलोनी उर्फ शालू के शव की पेचीदा गुथी को सुलझा दिया है। यह मामला हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का मिला। मृतका छात्रा ने अपने मोबाइल में सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि परेशान होकर यह कदम उठा रही है। पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन व बैग बरामद कर लिया है।
बता दें कि 2 दिन पहले कालता गांव की छात्रा का शव बडनपुर के पास नहर में मिला था। तो परिजनों ने उसकी हत्या के आरोप लगाए थे। पुलिस ने जांच की तो मामला सामने आया। मृतका सलोनी के मोबाइल में पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जोकि उसने वाट्सएप पर खुद के नंबर पर डाला गया था। जिसमें सलोनी ने लिखा था कि डियर दीक्षा, मैं जानती हूं, जब तक यह नोट तुझे मिलेगा, मैं नहीं रहूंगी। पर कुछ ऐसा है जो मैं बताना चाहती हूं।
डीएसपी कमलदीप ने कहा कि नहर से मिली छात्रा के शव के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी जिस पर सदर नरवाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कई पहलुओं से जांच करते हुए टीम गठित करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बाद में शालू अकेले रेलवे लाइन पटरी के सहारे नहर तक जाती दिखाई दी व उसका मोबाइल बरामद हुआ जिसमें उसने अपनी बहन के नाम सुसाइड नोट लिख रखा था कि मैं बीकॉम में फेल हो गयी और मैं अपनी जिंदगी की जंग हार गई । मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी।
डीएसपी कमलदीप राणा ने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों पर पढ़ाई को लेकर प्रेशर न बनाए बच्चा दबाव के कारण डिप्रेशन का शिकार हो जाता है, फेल होने से जिंदगी की जंग न हारे। बच्चों से भी 12वीं फेल मूवी देख कर शिक्षा लेने का आह्वान किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)