प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर IAS खेमका ने सीएम को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 03:48 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने एक बार फिर अपने तबादलों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम मनोहर लाल का पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखने की सहमति मांगी है। खेमका का दावा है कि उनके कई तबादले जनहित में नहीं थे, जिनको लेकर खेमका ने सवाल उठाएं हैं।

गौरतलब है कि अशोक खेमका का 53वीं बार तबादला बीते नवंबर माह में हुआ था। हरियाणा सरकार ने 1991 बैच के आईएएस अशोक खेमका को इस बार अभिलेख, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभागों का प्रधान सचिव बनाया है। इससे पहले इसी साल मार्च में खेमका का ट्रांसफर करते हुए उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था। बता दें कि खेमका का करीब 27 साल के करियर में 53 तबादला हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static