अगर हिम्मत है तो सरकार विधायकों के लिए लाए राईट-टू-रिकॉल बिल: अरोड़ा

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 11:02 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने राइट टू रिकॉल बिल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार में साहस है तो वह विधायकों को राइट टू रिकॉल का बिल लाए। उन्होंने कहा कि अभी यह बिल आ गया तो जजपा-भाजपा के सभी विधायकों को जनता वापस बुला लेगी।

अरोड़ा ने दावा किया कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी होगा, क्योंकि किसान विरोधी तीन बिल उसे जहां किसान आहत हैं, वहीं कर्मचारी व युवा वर्ग भी सरकार से हताश है। 

अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को रोजगार के साधन तो सरकार उपलब्ध नहीं करा रही, बल्कि निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की बात कहकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की बात हो रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static