वोट के लिए शराब, उपहार का लालच दे रही हैं पार्टि,यां तो इस एप पर करें शिकायत... तुरंत होगा हल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 04:40 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान अगर कोई पार्टी या प्रत्याशी रिश्वत, उपहार का लालच दे रहा है या किसी पार्टी द्वारा शराब वितरण, अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर लगाए जा रहे हैं तो चुनाव आयोग के सी विजिल एप पर शिकायत कर सकते हैं।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी भी तरह की शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि एप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन आयोग से किसी भी दल अथवा प्रत्याशी की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।

यह एप सभी एंड्रायड स्मार्ट फोन पर आसानी से काम करता है। सी विजल एप के माध्यम से एफआईआर भी दर्ज हो रही हैं। जिला प्रशासन की टीमें एप से मिली शिकायतों का तुरंत संज्ञान ले रही हैं। शिकायतकर्ता फोटो, वीडियो, ऑडियो रिकॉर्ड करके एप के जरिए भेज सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static