आंदोलन के बीच नौकरी बाधा बनी तो उसे भी छोड़ देंगे: बजरंग पुनिया

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 11:14 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): बजरंग पुनिया ने कहा कि  मीडिया ने भी हम पर सवाल उठाया है कि हम लोग नौकरी ज्वाइन कर लिए है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर हमारे आंदोलन के बीच नौकरी बाधा बनेगी तो हम लोग उसे भी छोड़ के लिए तैयार है।

 

वीडियो संदेश जारी कर पुनिया ने बताया कि हमारी लड़ाई जारी है

 

बता दें कि देश के नामी पहलवानों और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण के बीच दंगल लगातार जारी है। वहीं बजरंग पुनिया ने वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रति जो झूठ फैलाया जा रहा है। उसके खंडन के लिए सामने आया हूं। उन्होंने कहा कि पहलवान के बीच में कोई भी दरार नहीं है। किसी भी खिलाड़ी ने कोई भी केस वापस नहीं लिया है। सभी मजबूती के साथ इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे है। यह झूठ इसलिए फैलाया जा रहा है कि जो लोग हमसे जुड़े हैं, उन्हें किसी भी तरह से अलग किया जाए। सब कुछ दाव पर लगा रहे पहलवानों को देखने वाली बात होगी कि कब तक न्याय मिलता है।  

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static