होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो भूल जाइए, रेलवे ने दिया तगड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 10:35 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : अगले महीने सिटी स्टेशन से घर जाने वाले यात्रियों को होली के त्योहार पर घर जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। त्योहार मनाने के लिए अधिकांश ट्रेनों में सीटें अभी से फुल हो गई हैं। वहीं रेलवे ने कई अहम ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। इसके बाद लोगों के पास केवल बसों और अपनी गाडिय़ों से घर जाने का विकल्प बचा है। 

31 मार्च तक कैंसिल हुई कई गाडिय़ां :-
कोहरे के नाम पर रेलवे ने जो ट्रेनें 15 फरवरी तक कैंसिल की थीं, उनका निरस्तीकरण 31 मार्च  तक बढ़ा दिया गया है। इससे हजारों यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। इसमें जम्मू, पंजाब की ओर जाने वाली गाडिय़ां शामिल थीं। इन ट्रेनों को रेलवे ने 15 फरवरी तक निरस्त किया था, अब जब रेल यात्रियों ने ट्रेनों का निरस्तीकरण पूरा होने के बाद आगे की तिथियों में रिजर्वेशन करवा रखे थे, उन्हें निरस्तीकरण बढऩे से झटका लगा है। इस घोषणा के बाद हजारों यात्रियों का परेशान होना तय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static