अगर आपने ठंड के मौसम में सेहत के साथ की लापरवाही...तो जा सकती है आपकी जान, ऐसे करें बचाव

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 11:19 AM (IST)

अंबाला : प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अंबाला में पिछले दो दिनों से सुबह के समय आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है। अब ठंड भी बढ़ने लगी है और बढ़ती ठंड की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं बढ़ती ठंड को  लेकर अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। 

नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर ने बताया है कि इस बढ़ती ठंड की वजह से बहुत सी बीमारियां होती है, जिसमें बदलते मौसम से छोटे बच्चों को बचाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि कई बार यह मौसम बच्चों की जान भी ले जाता है। ज्यादातर इस मौसम में कोल्ड फीवर या फिर वायरल काफी ज्यादा फैलता है। छोटे बच्चों को निमोनिया हो जाता है। निमोनिया से पीड़ित बच्चे का अगर सही समय पर इलाज न हो तो उसकी वजह से बच्चे की जान भी चली जाती है। 

ऐसे करें बचाव 

डॉक्टर भी लोगों को बदलते मौसम के साथ-साथ ठंड के कपड़े पहनने की सलाह देते हैं और गर्म चीज खाने की सलाह दे रहे हैं।वहीं उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अगर किसी को बुखार या फिर जुकाम होता है तो खुद दवाई ना लेकर डॉक्टर के सलाह के बाद ही दवाई ले। अक्सर यह देखा जाता है कि जब किसी को थोड़ा बहुत बुखार होता है तो वह खुद ही बुखार की दवाई खाने लगते हैं जिसके कारण कई बार दवाई के शरीर पर साइड इफेक्ट पड़ जाते हैं और तबीयत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। वहीं उन्होंने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने की भी बात कही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static