अगर अभी तक नहीं बना Voter ID Card तो आज से ही बनवाएं..मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे BLO, जानें कब तक बनवा पाएंगे
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 11:11 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। हरियाणा में किसी कारण से अभी तक वोट नहीं बनवा सके लोगों के पास चार दिन का समय है। लोग 3 से 4 और 10 से 11 अगस्त तक वोट बनवा सकेंगे। इसके बाद नए वोट नहीं बन सकेंगे। आज से मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहेंगे। अगर जिसने भी वोट नहीं बनवाया है तो वह नए वोट बना सकेंगे जबकि कोई करेक्शन भी करवाई जा सकेगी। मतदान केंद्रों पर बीएलओ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे।
बता दें कि साल के अंत में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की दस सीटों में कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। अगर हम 2019 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त कांग्रेस के 31 विधायक चुनाव जीतकर आए थे। वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया है। कांग्रेस ने भले ही यहां लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों सियासी दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में इस बार का होने वाले चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है, जो काफी दिलचस्प होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)