Haryana News: फर्जी पुलिस आईडी से युवक बस में कर रहा था फ्री यात्रा, 5 महीने बाद हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 12:34 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा पुलिस कर्मचारी का फर्जी पहचान पत्र लेकर रोडवेज बस में यात्रा करने वाले युवक के खिलाफ करीब पांच महीने बाद केस दर्ज किया गया है। रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह की शिकायत पर तितरम थाना में सिरसा के ऐलनाबाद निवासी संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया गया है कि रोडवेज कैथल की फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर रणबीर सिंह और बलबीर सिंह की टीम ने 29 जनवरी को कार्यालय में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, टीम 26 जनवरी को तितरम मोड़ पर रोडवेज बसों की टिकट जांच कर रही थी। उस दौरान चंडीगढ़ से फतेहाबाद जा रही एक बस को रोककर जांच की गई। जब टीम ने एक युवक से टिकट के बारे में पूछा, तो उसने खुद को हरियाणा पुलिस में कार्यरत बताया। युवक ने अपना पहचान पत्र दिखाया, लेकिन जांच में पता चला कि यह फर्जी था और स्कैन किया हुआ पहचान पत्र था।
युवक फर्जी पहचान पत्र लेकर बस में फ्री यात्रा कर रहा था। मौके पर युवक का फर्जी पहचान पत्र और उसकी आईडी टीम ने जब्त कर ली थी। पहचान पत्र की सत्यता जांच के लिए पुलिस विभाग पंचकूला को भेजा गया था। तीन मार्च को एसपी कार्यालय से जांच रिपोर्ट तितरम थाना पुलिस के पास आई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद संदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर एसआई सुभाष को जांच सौंपी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)