घर में प्रेशर कुकर करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! एक गलती के कारण जा सकती है जान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 08:14 AM (IST)

पानीपत: जनपद के गांव सौदापुर में प्रैशर कूकर फटने से मकान की छत गिर गई, जिससे नीचे कमरे में आराम कर रहा परिवार का मुखिया दब गया। वहीं सिलैंडर की पाइप निकलने से मकान में आग लग गई जिससे उक्त शख्स झुलसा भी है। हादसे के वक्त उसकी पत्नी व 3 बच्चे दूसरे कमरे में काम कर रहे थे। धमाके की आवाज सुनकर सभी प्रभावित की ओर दौड़े तथा पड़ोसियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा मलबा हटाते हुए घायल को उपचार के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया है।

हादसे में घायल जयबीर (45) निवासी सौदापुर के भांजे प्रदीप ने बताया कि उसे मामा पिछले 4-5 साल से गांव के सरपंच के मकान में परिवार सहित किराए पर रहते हैं व पल्लेदारी का काम करते हैं। वह अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ मकान में रहते हैं। विगत रात्रि करीब 11 बजे कमरे में गैस पर खाना बन रहा था तथा बाहर बारिश हो रही थी। उसकी मामी ऊषा 15 साल के बेटे सूरज, 12 साल के बेटे पवन व 8 साल की बेटी मीना के साथ दूसरे कमरे में काम कर रही थी, जबकि मामा जयबीर अकेले कमरे में आराम कर रहे थे कि अचानक तेज धमाके के साथ कूकर फट गया। इसके कारण मकान की छत धड़ाम से नीचे आ गिरी। धमाके का शोर सुनकर मेरी मामी तथा बच्चे मामा के कमरे में आए तथा वहां का दृश्य देखकर शोर मचा दिया। पड़ोसी मदद के लिए दौड़े तथा मलबा हटाकर जयबीर को बाहर निकाला। मामा का मुंह, पेट व कमर का काफी हिस्सा आग से जल गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static