अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कंपनी का कर्मचारी बन धोखाधड़ी कर वसूला जाता था पैसा

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 10:18 AM (IST)

बादशाहपुर : मुख्यमंत्री उडऩदस्ता गुरुग्राम के डीएसपी इंद्रजीत यादव, इंसपेक्टर कृष्ण मुख्यमंत्री उडऩदस्ता गुरुग्राम व अन्य टीम के द्वारा जी.एस.एम. टेक्नोलॉजी बिल्डिंग सेक्टर 35 गुरुग्राम की पांचवी मंजिल पर बिना अनुमति के उनोलो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जिसमें यूएसए देश के रहने वाले कस्टमर के साथ पॉप के माध्यम से व माईक्रोसोफट कंपनी का एम्पलोय बनकर धोधाधडी करके उनसे पैसा वसूला जाता था।

अवैध कॉल सेंटर चलाने वाले मुखिया रोशन थामस वासी दिल्ली मौके से फरार है और इसके 2 पार्टनर मनीष व सुनील त्रिपाठी वासी दिल्ली को मोके से गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 2 लैपटॉप और 6 लाख 48 हजार कैश बरामद होने पर इनके खिलाफ थाना बादशाहपुर में 420 आईपीसी, 75 आईटी एक्ट, एक्ट 2008 एमेंडमेंट का किया गया। इसी बिल्डिगं में इंडोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बिना अनुमति के कॉल सेंटर चलाकर यूएसए कस्टमर से एस.एस.न के नाम पर उनके साथ धोखाधडी की जा रही थी और उनसे 100 से 500 यूएस डालर लिये जा रहे थे। जो इस काल सेंटर के मुखिया राहुल कुमार वासी बिहार जो मौके से फरार है और उनके पार्टनर जिगर व हंसराज को मोके पर गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 4 सीपीयू, 2 लैपटॉप बरामद किये गये और थाना बादशाहपूर में इनके खिलाफ धारा 420, 75 आईटी एक्ट, 2000,43,66डीआईटी एक्ट 2008 एमेंडमेंट का का मुकदमा अकिंत किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static